हिन्दू आक्रामकता के रक्तबीज ??


कहने को तो नेहरूवादी गर्भनाल से बंधे रामचन्द्र गुहा एक महान इतिहासकार और विद्वान हैं। लेकिन गोवा में गोमांस खाते हुए अपनी तस्वीर के साथ तंज कस रहे हैं। भले ही वह बीजेपी की नीचा दिखाने के लिए ये सब कर रहे हैं, लेकिन क्यों भूल जाते हैं कि इस ओछी हरक़त से गोपूजक समस्त हिन्दू समाज आहत हुआ है। सेकुलर, लिबरल बिरादरी के ऐसे अंध हिन्दू विरोध से ही दिन ब दिन आम हिन्दू उग्र प्रतिक्रिया देने लगा है। ये वैचारिक ओछापन और सनातन भावनाओ पर अकारण प्रहार ही इन तत्वों को अप्रासंगिक बना रहा है

Comments