भारत: सोने की चिड़िया थी ?



कम्युनिस्ट इतिहासकारों के कारण भारत का इतिहास हमेशा ही एकतरफा और विकृत ढंग से पेश किया जाता रहा है। और कुछ सियासी ताकतों को ये रास भी आता रहा।

इसी खेमे के कुछ इतिहासकार यह गलत धारणा फैला रहे हैं कि मुगलों के आने के बाद ही भारत समृध्द हुआ।
जबकि हकीकत यह है कि मुगलों से पहले ही भारत विश्व का सबसे धनी देश था!!
मुगलों के आने के समय भारत की जीडीपी 32.54 प्र.श. थी जो जाने के समय घटकर 16 प्र.श. रह गई.

Comments