गोपाष्टमी विशेष: खुशहाली का आधार है गाय



गौ मतलब गति ! और सनातन सत्य है कि समाज की समृद्धि व हरियाली का आधार गाय व उस पर आधारित कृषि रही है।

मानव के विकास की गति गौ में छुपी है । गाय में 36 कोटि देवी देवताओं का वास माना गया है। स्वयं श्रीकृष्ण ने गायों का पूजन एवं सम्मान किया। शारीरिक, आत्मिक तथा आर्थिक विकास हेतु गाय का सम्मान एवं उनकी रक्षा हम सब का दायित्व है । क्योंकि गौमाता सभी धार्मिक, जातीय, आर्थिक भेद भाव से परे सभी को कुछ न कुछ देती ही है।

Comments